गूगल पिक्सल 4ए 17 अक्टूबर को भारत आएगा

Google Pixel 4A will visit India on 17 October
गूगल पिक्सल 4ए 17 अक्टूबर को भारत आएगा
गूगल पिक्सल 4ए 17 अक्टूबर को भारत आएगा
हाईलाइट
  • गूगल पिक्सल 4ए 17 अक्टूबर को भारत आएगा

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल ने बीते साल अपने पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सल को भारत में उपलब्ध नहीं कराया था लेकिन इस साल गूगल ने कहा है कि उसका ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4ए 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा।

कम्पनी ने यह तारीख ट्विटर पर जारी की।

एक यूजर के सवाल के जवाब में गूगल ने कहा, पिक्सल 4ए भारत में 17 अक्टूबर से बिकने लगेगा। यह फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पिक्सल 4ए के अलावा गूगल ने इसका एक 5जी वेरिएंट भी लान्च किया है, जिसे पिक्सल 4ए 5जी नाम दिया गया है।

गूगल ने बुधवार को अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन-पिक्सल 5 और पिक्सल 4ए 5जी लॉन्च किए।

दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी चिपसेट से लैस हैं। साथ ही इनमें डुअल रियल कैमरा और एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा है, जो होल पंच डिस्प्ले डिजाइन में फिट किया हुआ है।

गूगल पिक्सल 5 की कीमत 699 डॉलर रखी गई है जबकि गूगल पिक्सल 4ए 5जी की कीमत 499 डॉलर है।

दोनों स्मार्टफोन सबसे पहले 5जी मार्केट्स अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और आस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सबसे पहले ये फोन जापान में उलपब्ध होगा और फिर बाकी के देशो में खरीदा जा सकेगा।

जेएनएस

Created On :   1 Oct 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story