पॉलिसी उल्लंघन मामले में गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम को हटाया

- पॉलिसी उल्लंघन मामले में गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम को हटाया
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। गूगल ने अपने प्ले स्टोर से गेम पॉलिसी के उल्लंघन के चलते पेटीएम को हटा दिया है।
पेटीएम ने ट्वीट में कहा, पेटीएम की ऐंड्रॉयड ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर नए डाउनलोड्स या अपडेट्स के लिए अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। यह जल्द ही फिर से उपलब्ध होगी। आपका सारा पैसा बिल्कुल सेफ है और आप अपना पेटीएम ऐप नॉर्मल तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल ने कहा कि हम किसी भी तरह के ऑनलाइन कैसिनो की इजाजत नहीं देते और न ही स्पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देने वाली अनरेगुलेटेड गैंम्बलिंग एप्स को सपोर्ट करते हैं।
ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी ऐंड प्राइवेसी के प्रॉडक्ट वाइस प्रेसिडेंट सुजन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा। जब कोई ऐप इन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो हम उल्लंघनकर्ता के डेवलपर को सूचित करते हैं कि जब तक ऐप डेवलपर एप्लिकेशन को अनुपालन में नहीं लाते हैं, तब तक हम उसे गूगल प्ले से हटा देंगे।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   18 Sept 2020 5:31 PM IST