हर्मन प्रोफेशनल्स ने नया साउंडक्राफ्ट नैनो साउंड मिक्सर लॉन्च किया

Harman Professionals Launches New Soundcraft Nano Sound Mixer
हर्मन प्रोफेशनल्स ने नया साउंडक्राफ्ट नैनो साउंड मिक्सर लॉन्च किया
हर्मन प्रोफेशनल्स ने नया साउंडक्राफ्ट नैनो साउंड मिक्सर लॉन्च किया
हाईलाइट
  • हर्मन प्रोफेशनल्स ने नया साउंडक्राफ्ट नैनो साउंड मिक्सर लॉन्च किया

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। हर्मन प्रोफेशनल्स ने शुक्रवार को नया साउंडक्राफ्ट नैनो साउंड मिक्सर लॉन्च किया। इनकी कीमत 58,689 रुपये से शुरू होती है।

चार मॉडल्स में उपलब्ध नैनो एम08बीटी, नैनो एम12बीटी, नैनो एम16 और नैनो एम24 मिक्सर माइक्रोफोन, म्यूजिक इंस्टूमेंट्स, डिजिटल प्लेबैक और रिकार्डिग को सपोर्ट करते हैं।

पारंपरिक साउंड सोर्सेस जैसे कि माइक्रोफोन और म्यूजिक इंस्टूमेंट्स को सपोर्ट करने के अलावा हर्मन के ये प्रॉडक्ट्स ब्ल्यूटुथ इनेबल्ड डिजिटल प्लेबैक सीरीज जैसे कि मोबाइल फोन, टैबलेट्स, मैक्स और पीसी को भी सपोर्ट करते हैं।

ये प्रॉडक्ट्स हर्मन प्रोफेसनल्स द्वारा मान्यता प्राप्त चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

जेएनएस

Created On :   11 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story