हर्षवर्धन राज्यसभा में बोले, कोविड-19 से लड़ाई अभी चलती रहेगी

Harshvardhan said in Rajya Sabha, fight with Kovid-19 will still go on
हर्षवर्धन राज्यसभा में बोले, कोविड-19 से लड़ाई अभी चलती रहेगी
हर्षवर्धन राज्यसभा में बोले, कोविड-19 से लड़ाई अभी चलती रहेगी
हाईलाइट
  • हर्षवर्धन राज्यसभा में बोले
  • कोविड-19 से लड़ाई अभी चलती रहेगी

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कोरोनावायरस से लड़ाई अभी काफी आगे जाएगी, क्योंकि देश में इस समय कोरोना मामलों की संख्या लगभग 50 लाख के आस-पास पहुंच गई है।

हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, मैं सभी संसद सदस्यों को बताना चाहता हूं कि कोरोनोवायरस से लड़ाई को खत्म होने में अभी वक्त लगेगा। हम भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अनलॉक चरण में हैं, जहां हम संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखना चाहते हैं। हमें कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए सामुदायिक समर्थन की जरूरत है।

देश में मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 83,000 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है, वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,90,061 पहुंच गई है।

मंत्री ने कहा, देश में कोरोनावायरस से मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है, वहीं इस वायरस से मुक्त होने की दर 77.65 प्रतिशत है।

कोरोनावायरस से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात राज्य में हुई हैं।

उन्होंने आगे कहा, सभी पॉजिटिव मामलों के व्यापक संपर्क का पता लगाया जा रहा है, ताकि हम कोरोनावायरस प्रसार के चेन को तोड़ सकें।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   15 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story