कोरोना पॉजिटिव मंत्री से मिलने के बाद हेमंत सोरेन होम क्वारंटीन

Hemant Soren Home Quarantine after meeting Corona positive minister
कोरोना पॉजिटिव मंत्री से मिलने के बाद हेमंत सोरेन होम क्वारंटीन
कोरोना पॉजिटिव मंत्री से मिलने के बाद हेमंत सोरेन होम क्वारंटीन

रांची, 19 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आप को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे। बन्ना गुप्ता कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

सोरेन ने बुधवार का अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

बन्ना गुप्ता मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के तीन घंटे बाद उनका कोरोना का टेस्ट रिजल्ट आया था जिसमें वो संक्र मित पाए गए।

अभी तक सोरेन का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है। दोनों बार वो निगेटिव पाए गए।

इससे पहले मुख्यमंत्री सोरेन के निवास पर कार्यरत 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

बन्ना गुप्ता मिथिलेश ठाकुर के बाद झारखंड के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि झारखंड में अभी तक 25,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 265 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story