ऑनर का भारत के लैपटॉप बाजार में प्रवेश, 2 नए स्मार्टफोन भी किए लॉन्च

Honor enters Indias laptop market, also launches 2 new smartphones
ऑनर का भारत के लैपटॉप बाजार में प्रवेश, 2 नए स्मार्टफोन भी किए लॉन्च
ऑनर का भारत के लैपटॉप बाजार में प्रवेश, 2 नए स्मार्टफोन भी किए लॉन्च
हाईलाइट
  • ऑनर का भारत के लैपटॉप बाजार में प्रवेश
  • 2 नए स्मार्टफोन भी किए लॉन्च

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। ऑनर ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला लैपटॉप मैजिकबुक 15 लॉन्च किया। यह लैपटॉप आठ जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी, एक हिडन पॉप-अप वेबकैम, टू-इन-वन फिंगरप्रिंट पॉवर बटन और कॉम्पैक्ट 65 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है।

इसे 42,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। रेडोन वेगा 8 ग्राफिक्स और एएमडी रायजन-5 3500यू मोबाइल प्रोसेसर के साथ मैजिकबुक 15 पहली बिक्री के लिए 3,000 रुपये की छूट के बाद 39,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 होम पहले से इंस्टॉल है और उपयोगकतार्ओं (यूजर्स) को माइक्रोसॉफ्ट 365 व्यक्तिगत सदस्यता का मुफ्त एक महीने का ट्रायल मिलेगा।

ऑनर इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने कहा, हमारे उपकरणों को वैश्विक स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम भारत के बाजार में अब सफलता की प्रतिकृति बनाने के लिए आश्वस्त हैं।

मैजिकबुक 15 भारत में मिस्टिक सिल्वर कलर में फ्लिपकार्ट पर छह अगस्त से उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट के शुरूआती एक्सेस सदस्यों के लिए बिक्री पांच अगस्त रात आठ बजे से शुरू होगी।

लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले है, जिसमें 87 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है और इसमें 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल भी है।

ऑनर ने दो नए बजट स्मार्टफोन ऑनर 9ए और 9एस भी लॉन्च किए हैं।

ऑनर 9ए की कीमत 9,999 रुपये होगी जबकि ऑनर 9एस 6,499 रुपये में मिलेगा।

कुल 6.3 इंच के हॉनर 9ए में 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा लगा है।

वहीं 5.45 इंच का हॉनर 9एस एंड्रॉएड 10 पर चलता है और इसमें 3020 एमएएच की बैटरी है।

इसमें पांच मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आठ मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

Created On :   31 July 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story