इन-डिस्प्ले सेल्फी शूटर युक्त फोन पर काम कर रहा है हुवेई

Huawei is working on an in-display selfie shooter phone
इन-डिस्प्ले सेल्फी शूटर युक्त फोन पर काम कर रहा है हुवेई
इन-डिस्प्ले सेल्फी शूटर युक्त फोन पर काम कर रहा है हुवेई
हाईलाइट
  • इन-डिस्प्ले सेल्फी शूटर युक्त फोन पर काम कर रहा है हुवेई

बीजिंग, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवेई ने एक नए स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है, जिसमें अंडर-स्क्रीन सेल्फी शूटर और पेरिस्कोपिक जूम लेंस होगा।

लेट्सगोग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक टेक जाएंट ने सीएनआईपीए के समक्ष डिजाइन का पेटेंट पेश किया है।

पेटेंट में 24 प्रॉडक्ट स्केच भी है। इसमें स्मार्टफोन के पूरे डिजाइन का जिक्र है।

इस फोन के बाएं हिस्से को बिल्कुल खाली रखा गया है और दाएं हिस्से में वॉल्यूम राकर्स और पावर बटन हैं।

निचले हिस्से में यूएसबी टाइप सी चार्जिग पोर्ट है और एक लोन स्पीकर ग्रिल है, जबकि टॉप में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक तथा माइक्रोफोन है।

इस फोन में चार कैमरा सेटअप है और कैमरों को क्रास शेप में रखा गया है। सेंटर में एलईडी फ्लैश है। बॉटम में लगा सेंसर स्क्वायर शेप का है और इससे संकेत मिलता है कि इसमें पेरिस्कोपिक जूम लेंस हैं।

हाल ही में हुवेई ने ऑल स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स के लिए पेटेंट दाखिल किया है। इन फोन्स के माध्यम से यूजर्स बिना फोन के अनलॉक किए मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। इनमें एक पांच कैमरों वाला फोन भी है।

जेएनएस

Created On :   20 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story