हुवेई ने भारत में लॉन्च किया मेटपैड टी8 टैबलेट

Huawei launched Metpad T8 tablet in India
हुवेई ने भारत में लॉन्च किया मेटपैड टी8 टैबलेट
हुवेई ने भारत में लॉन्च किया मेटपैड टी8 टैबलेट
हाईलाइट
  • हुवेई ने भारत में लॉन्च किया मेटपैड टी8 टैबलेट

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। हुवेई ने मंगलवार को भारत में अपना मेटपैड टैबलेट लॉन्च किया। इसकी कीमत (वाईफाई वेरिएंट) 9999 रुपये रखी गई है।

साथ ही एलटीई वर्जन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। कम्पनी ने कहा है कि प्री ऑर्डर फेज के दौरान एलटीई वर्जन 9999 रुपये के डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध होगा।

प्री आर्डर फेज 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक होगा।

मेटपैड टी8 ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसका मतलब यह है कि यूजर ऐप्स और ओपन ऐप्स के बीच आसानी से स्विच कर सकता है। यह डार्क मोड भी उपलब्ध है।

टेबलेट ईएमयूआई10 पर चलता है और इसमें चार प्री इंस्टाल्ड ऐप्स--रिकार्डर, कैमरा, मल्टीमीडिया और किड्स पैरेंटिंग हैं।

इसमें 5100एमएएच की बैटरी लगी है जो 588 घंटे का स्क्रीन ऑफ टाइम दे सकता है।

जेएनएस

Created On :   8 Sep 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story