हुवावे ने नए स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को पेटेंट करवाया

Huawei patented under-display selfie camera in new smartphone
हुवावे ने नए स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को पेटेंट करवाया
हुवावे ने नए स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को पेटेंट करवाया

बीजिंग, 3 जून (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी हुवावे ने कथित तौर पर एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया है।

कंपनी ने 2019 में दो पेटेंट दायर किए जो आखिरकार चाइना नेशनल इंटिलेक्चुअल प्रापर्टी द्वारा प्रकाशित हो गया था।

लेट्स गो डिजिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटेंट से यह भी पता लगा कि फोन में मेट 30 प्रो की तरह वॉल्यूम बटन नहीं होंगे। यूजर वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए वर्चुअल स्लाइडर का उपयोग करेंगे।

हुवावे अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरों के साथ कई तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना सकता है।

इससे पहले, हुआवेई ने तीन फ्लिप कैमरा डिजाइन वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया था।

आने वाले हुवावे स्मार्टफोन आसुस जेनफोन6 की तरह है, इसमें में दो के बजाय तीन कैमरे होंगे।

Created On :   3 Jun 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story