जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जम्मू, 21 जून (आईएएनएस)। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। उन्होंने रविवार को जम्मू शहर के राजभवन में पत्नी और अधिकारियों सहित योग करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट किया, उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने डॉ स्मिता मुर्मू के साथ योग अभ्यास करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसका थीम है, घर पर योग करें, परिवार के साथ योग करें। योग सत्र में उपराज्यपाल के सचिव समेत राजभवन के कर्मचारी भी शामिल हुए।
प्रांतीय और जिला स्तरों पर नागरिक प्रशासन, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना सहित अन्य संगठनों ने कहा कि इस दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में योग कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।
Created On :   21 Jun 2020 5:32 PM IST