मैग्नेटिक अटेचमेंट वायरलेस चार्जिग के साथ आईफोन 12 के आने की संभावना

IPhone 12 likely to come with magnetic attachment wireless charging
मैग्नेटिक अटेचमेंट वायरलेस चार्जिग के साथ आईफोन 12 के आने की संभावना
मैग्नेटिक अटेचमेंट वायरलेस चार्जिग के साथ आईफोन 12 के आने की संभावना

सैन फ्रांसिस्को, 6 अगस्त (आईएएनएस)। ऐप्पल की योजना आईफोन 12 को मैग्नेटिक अटैचमेंट वायरलेस चाजिर्ंग के साथ पेश करने की बताई जा रही है जिसमें चाजिर्ंग पैड पर फोन अपने आप ही अनुकूल स्थिति में घूमता जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैग्नेट का इस्तेमाल सिर्फ वायरलेस चाजिर्ंग सिस्टम के लिए ही नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल और भी कई तरीकों से किया जा सकेगा।

एवरीथिंग ऐप्पल प्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के साथ आईफोन 12 मैग्नेटिक कनेक्शन के माध्यम से एक मॉड्यूलर अपग्रेड भी प्रदान करेगा

इस तकनीक के आईफोन 12 के लिए रिवर्स चाजिर्ंग फीचर के साथ भी काम करने की संभावना है जिससे कि आईफोन के आगामी डिवाइस, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस20 सीरीज के फीचर्स को समान टक्कर दे सकेंगे।

ऐप्पल के आईफोन 12 सीरीज के तहत चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की उम्मीद है जिसमें दो प्रीमियम वेरिएंट शामिल होंगे लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किस मॉडल को इस तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।

Created On :   6 Aug 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story