जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी: मोदी

It is necessary to continue the fight against Kovid to save lives: Modi
जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी: मोदी
जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी: मोदी
हाईलाइट
  • जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी: मोदी

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों की लड़ाई पर जोर देते हुए जिंदगियां बचाने में जुटे कोविड वारियर्स की भूमिकाओं की सराहना की।

मोदी ने ट्वीट किया, भारत में कोविड-19 की लड़ाई लोगों द्वारा जारी है और इसे हमारे कोविड वारियर्स से बहुत ताकत मिलती है। हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है। हमें गति को जारी रखना है और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना है।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा, आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों। हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें, हाथ साफ करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी रखें। एक साथ हम सफल होंगे और एकसाथ हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विजयी होंगे।

भारत में कोविड-19 के कुल 68,35,655 मामलों के साथ 68 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है और अब तक 1,05,526 लोग मारे गए हैं। प्रधानमंत्री का ट्वीट इसी के मद्देनजर आया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   8 Oct 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story