जेफ बेजोस ने अमेजन के 3.1 अरब डॉलर के शेयर बेचे

Jeff Bezos sold $ 3.1 billion in shares of Amazon
जेफ बेजोस ने अमेजन के 3.1 अरब डॉलर के शेयर बेचे
जेफ बेजोस ने अमेजन के 3.1 अरब डॉलर के शेयर बेचे

सैन फ्रांसिस्को, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने इस सप्ताह कंपनी के 3.1 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) में दायर दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

फोर्ब्स ने बुधवार को सूचना दी कि कर कटौती के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बेजोस को लगभग 2.4 अरब डॉलर मिले हैं।

हालांकि वर्तमान शेयर बिक्री के पीछे का कारणों का नहीं पता है। बेजोस ने पहले कहा था कि वह अपनी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन को फंड देने के लिए हर साल एक अरब डॉलर धनराशि के अमेजन के शेयर बेचेंगे।

सीएनबीसी ने बताया कि नियामक फाइलिंग के अनुसार, हालिया शेयर बिक्री के बाद अमेजन के सीईओ ने 2020 में कुल 7.2 अरब डॉलर की नकदी प्राप्त कर ली है। यह उनके एक 10बी5-1 ट्रेडिंग योजना का हिस्सा है।

यह 2019 में उनके द्वारा बेचे गए 2.8 अरब डॉलर के शेयरों की तुलना में काफी बड़ी संख्या है।

अमेजन के सीईओ के पास अभी भी 5.4 करोड़ से अधिक शेयर हैं।

अमेजन ने पिछले हफ्ते दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल की समान अवधि में 63.4 अरब डॉलर की तुलना में इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 88.9 अरब डॉलर हो गई है।

Created On :   6 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story