कबीर सिंह के गायक विशाल मिश्रा कोविड-19 से हुए मुक्त

Kabir Singhs singer Vishal Mishra freed from Kovid-19
कबीर सिंह के गायक विशाल मिश्रा कोविड-19 से हुए मुक्त
कबीर सिंह के गायक विशाल मिश्रा कोविड-19 से हुए मुक्त
हाईलाइट
  • कबीर सिंह के गायक विशाल मिश्रा कोविड-19 से हुए मुक्त

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक विशाल मिश्रा कोविड-19 से उबर गए हैं और उन्होंने वायरस से लड़ रहे लोगों से अपील की है कि वे मानसिक तौर पर मजबूत बने रहे और सकारात्मक सोचें।

फिलम कबीर सिंह का गाना कैसे हुआ और रेस 3 का गाना सेल्फिस के लिए जाने जाने वाले गायक विशाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर स्वास्थ्य संबंधी एक जानकारी साझा की।

उन्होंने लिखा, जैसा कि बीते कुछ हफ्तों से न केवल मैं, बल्कि मेरी टीम संघर्ष करती रही है, मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आखिरकार मेरी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। हर किसी को जानना चाहिए कि यह या कोई और लड़ाई लड़ी और जीती जा सकती है। जो कोई कोविड से लड़ रहे हैं, वे मानसिक तौर पर मजबूत रहें और सकारात्मक सोच रखें। यह दौर भी गुजर जाएगा।

एसजीके

Created On :   1 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story