कोविड-19 : नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दिल्ली में 680 लोगों का चालान

Kovid-19: 680 people challaned in Delhi for breaking the rules
कोविड-19 : नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दिल्ली में 680 लोगों का चालान
कोविड-19 : नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दिल्ली में 680 लोगों का चालान

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। पुलिस ने यहां रविवार को सामाजिक दूरी के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए मास्क न पहनने और सड़क पर थूकने के लिए 680 लोगों का चालान किया। राष्ट्रीय राजधानी में मानदंडों को न मानने पर अब तक 7,587 लोगों का चालान किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को लोगों को 2,936 मास्क वितरित किए। पुलिस की ओर से सोमवार से 31,788 मास्क वितरित किए जा चुके हैं।

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने 640 लोगों का चालान किया था और 2,598 मास्क वितरित किए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार तक 56,746 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23,340 मामले सक्रिय (एक्टिव) हैं। दिल्ली में अभी तक संक्रमण की वजह से 2,112 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 31,294 लोग ठीक हो चुके हैं।

Created On :   21 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story