तेलंगाना में कोविड-19 मामले 60 हजार और मौतें 500 के पार

- तेलंगाना में कोविड-19 मामले 60 हजार और मौतें 500 के पार
हैदराबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के कारण हुई मौतों की संख्या 500 को पार कर गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि 13 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 505 हो गई है। वहीं 1,811 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड के कुल मामलों की संख्या 60,717 तक पहुंच गई है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 2.26 प्रतिशत के मुकाबले 0.83 प्रतिशत है। वहीं 53.87 फीसदी मरीजों की मौतें सहरुग्णता के कारण हुईं।
ग्रेटर हैदराबाद अब भी 521 मामलों के साथ हॉटस्पॉट बना हुआ है। 289 नए मामलों के साथ रंगारेड्डी जिले में एक बड़ा उछाल दर्ज हुआ, जबकि मेडचल मल्कजगिरी में 151 मामलों की सूचना मिली।
जिन जिलों में नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उनमें वारंगल शहर (102), करीमनगर (97), नलगोंडा (61), निजामाबाद (44), महबूबनगर (41), महमूदाबाद (39) हैं। वहीं सभी 33 जिलों में नए मामलों की सूचना मिली है।
अधिकारियों ने इसके पीछे दैनिक परीक्षणों की संख्या में वृद्धि को वजह बताया है।
राज्य में इस दौरान 821 लोग ठीक होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 44,572 हो गई है। अधिकारियों का दावा है कि 73.4 प्रतिशत मरीजों के स्वस्थ होने की दर के साथ राज्य 64 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से बहुत बेहतर काम कर रहा है।
अभी राज्य में 15,640 सक्रिय मामले हैं।
Created On :   30 July 2020 3:30 PM IST












