चिली में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार

Kovid-19 death toll in Chile crosses 10,000
चिली में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार
चिली में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, सैंटियागो, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 से 53 और मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद यहां मौतों की संख्या 10,011 हो गई है। सिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, इसी अवधि में 2,201 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,71,023 पर पहुंच गई।

चिली में अब भी आपातकाल की स्थिति लागू है और इसकी सीमाएं भी बंद हैं। व्यक्तिगत कक्षाएं निलंबित हैं और गैर-आवश्यक गतिविधियों को गंभीर रूप से सीमित किया गया है। चिली सरकार ने नए मामलों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए अर्थव्यवस्था को फिर से सक्रिय करने के लिए कुछ क्षेत्रों में धीरे-धीरे ढील देना शुरू किया है।

 

Created On :   9 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story