नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले

Kovid-19 record cases surfaced in Nepal in 1 day
नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले
नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले
हाईलाइट
  • नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले

काठमांडू, 4 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के 1,228 नए मामले सामने आए हैं। महामारी के शुरू होने के बाद हिमालयी देश में एक दिन में सामने आया यह सर्वाधिक मामला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट से जानकारी मिली कि, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों के साथ देश में संक्रमण की संख्या 42,877 तक पहुंच गई है।

वहीं यहां अभी 18,413 सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय में प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने गुरुवार को एक प्रेस मीटिंग में कहा, बीते 24 घंटों में कुल 1,228 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं इससे पहले 30 अगस्त को 1,221 नए सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे।

हालांकि नेपाल में 3 जुलाई से कोविड-19 मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा 22 जुलाई को लॉकडाउन समाप्त करने के बाद, लगभग सभी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां फिर से शुरू करने के बाद मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

मंत्रालय के अनुसार, पहले मामले ज्यादातर नेपाली प्रवासी श्रमिकों के बीच से आते थे, जो लॉकडाउन हटने के बाद विदेशों से खासकर भारत से वापस अपने देश लौटे हैं, लेकिन अब मामले कई सामुदायिक समूहों में फैल रहे हैं।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, सुरेश तिवारी ने कहा कि करीब 96 प्रतिशत मामले अब स्थानीय रूप से प्रसारित मामले हैं, जो कि जुलाई ट्रेंड के विपरीत हैं।

देश की राजधानी काठमांडू महामारी के नए केंद्र के तौर पर उभरा है। बीते दिन गुरुवार को दर्ज किए गए कुल मामलों में से एक तिहाई से अधिक मामले यहीं से दर्ज किए गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, काठमांडू घाटी में नए 445 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां घाटी में अब तक 7,038 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

सरकारी अधिकारी लोगों से भीड़ न करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बार-बार चेतावनी जारी कर रहे हैं।

वहीं यहां संक्रमण से होने वाली से कुल मौतों की संख्या 257 हो गई है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story