नेपाल में दर्ज किए गए 1 दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें

Kovid-19 recorded maximum deaths in 1 day in Nepal
नेपाल में दर्ज किए गए 1 दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें
नेपाल में दर्ज किए गए 1 दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें

काठमांडू, 7 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में सरकार ने बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कारण पांच मौतें दर्ज की हैं। यह एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नई मौतों के साथ नेपाल में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या 65 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता, जागेश्वर गौतम ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया, बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 42 वर्ष से 72 वर्ष के आयुवर्ग के बीच के पांच लोगों की मृत्यु हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता समीर अधिकारी के हवाले से गुरुवार को बताया, वृद्ध लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है, जिस कारण मौतों की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन हटने के बाद लोगों की बढ़ती गतिशीलता के कारण वृद्ध लोगों में अधिक संक्रमण हुआ है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम उम्र के लोगों की तुलना में कमजोर रहती है।

सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था और 21 जुलाई को इसे हटा दिया था।

Created On :   7 Aug 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story