ओडिशा में कोविड-19 की टेस्टिंग 10 लाख के पार
भुवनेश्वर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा ने 10 लाख कोविड -19 परीक्षण करने का बड़ा लक्ष्य पूरा किया है, वहीं राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 64,533 हो गई है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, हमने 10 लाख कोविड-19 टेस्ट करने का मील का पत्थर पार किया है। उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने कम समय में परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अथक परिश्रम किया और ज्यादा संख्या में परीक्षण करने के लिए तेजी से काम किया।
इसके अलावा देश के बड़े राज्यों में हर दिन प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,096 कोविड -19 परीक्षण करने वाला ओडिशा अग्रणी राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया, यह साझा करते हुए खुश हूं कि ओडिशा प्रति दिन प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,096 टेस्ट करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है। परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और ओडिशा में प्रत्येक कीमती जीवन को बचाने के प्रयास को मजबूत करने के लिए सभी का धन्यवाद।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 2,239 कोविड -19 मामले और 9 मौतें दर्ज की गईं हैं। यहां अब तक 362 मौतें हो चुकी हैं।
ओडिशा में 20,339 सक्रिय मामले हैं और 43,779 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   18 Aug 2020 2:00 PM IST