एलजी साल के अंत में किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार

सियोल, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी एलजी इस साल के अंत में बहुत ही किफायती दामों में दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे बाजारों में 5जी डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रही है।
एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने ऑरिजनल डिजाइन मैनुफैक्चर(ओडीएम) की रणनीति को मजबूत करने के लिए तत्पर है, इसलिए वह बड़े बाजारों में इस डिवाइस को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी इस 5जी के माध्यम से बड़े बाजारों, जैसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया में धाक जमाने के फिराक में है।
कंपनी चिपसेट मेकर्स के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ग्राहकों को इन-क्लास अनुभव प्रदान कर सके।
इसके अलावा, कंपनी का मोबाइल संचार विभाग बड़े बाजारों में लाभ लेने की दिशा में काम कर रहा है।
हाल ही में, एलजी वेलवेट 5जी को 800 एसओसी के साथ गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया था। इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया एलजी वेलवेट 5जी मिड- रेज 5जी स्मार्टफोन में से एक है, जो स्नैपड्रैगन 765जी के साथ आता है।
5जी की दिशा में कंपनी अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 690 5जी पर चलेगा।
Created On :   2 Aug 2020 8:30 PM IST