एलजी के नए रोटेटिंग स्मार्टफोन को विंग कहा जाएगा

LGs new rotating smartphone will be called Wing
एलजी के नए रोटेटिंग स्मार्टफोन को विंग कहा जाएगा
एलजी के नए रोटेटिंग स्मार्टफोन को विंग कहा जाएगा
हाईलाइट
  • एलजी के नए रोटेटिंग स्मार्टफोन को विंग कहा जाएगा

सियोल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। एलजी रोटेटिंग फार्म फैक्टर के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। इस फोन को उसने विंग नाम दिया है। इसकी कीमत 840 डॉलर के करीब रहने की उम्मीद है।

एलजी ने कहा है कि उसका यह नया स्मार्टफोन 14 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।

एलजी के मुताबिक उसका यह नया डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन अपने प्रोजेक्ट नाम पर ही जाना जाएगा।

इससे पहले कम्पनी ने कई नामों पर विचार किया, जिसमें स्विंग भी था, लेकिन अंतत: कम्पनी ने विंग नाम के साथ जाने का फैसला किया।

कम्पनी ने इस फोन के लॉन्च के लिए वीडियो इन्वीटेशन भेज दिया है लेकिन अब तक इसकी विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है।

सूत्रों का कहना है कि इस फोन का मेन स्क्रीन 6.8 इंच का होगा जबकि इसका सेकेंड्री स्क्रीन चार इंच का हो सकता है।

साथ ही कम्पनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाने का फैसला किया है, जिसमें मेन सेंसर 64 मेगा पिक्सल का होगा।

जेएनएस

Created On :   7 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story