बिहार में और 16 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

- बिहार में और 16 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में जारी बंदी को 16 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। बिहार में जारी बंदी अब 16 अगस्त तक लागू रहेगी।
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, फिलहाल जारी बंदी के कुछ प्रावधानों को छोड़कर अन्य सभी प्रावधान लागू रहेंगे। बंदी के दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल भी पूर्व की तरह बंद रखने के आदेश दिए गए गए हैं।
आदेश के मुताबिक, सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी। कुछ वक्त के लिए सार्वजनिक पार्को को खोलने की हालांकि अनुमति दी गई है।
इससे पहले राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। इससे पहले 16 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार में बंदी लागू है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है। बुधवार को राज्य में 2,328 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है।
Created On :   29 July 2020 4:30 PM IST