ममता ने नीट 2020 परीक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर का लॉकडाउन हटाया

Mamta lifts September 12 lockdown in view of NEET 2020 exam
ममता ने नीट 2020 परीक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर का लॉकडाउन हटाया
ममता ने नीट 2020 परीक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर का लॉकडाउन हटाया
हाईलाइट
  • ममता ने नीट 2020 परीक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर का लॉकडाउन हटाया

कोलकाता, 10 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 13 सितंबर को होने जा रही नीट 2020 के मद्देनजर 12 सितंबर का लॉकडाउन वापस ले लिया है।

ममता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा करते हुए कहा कि पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने 11 सितंबर और 12वीं को पूरे राज्य में लॉकडाउन करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, 13 तारीख को आयोजित होने जा रही नीट 2020 परीक्षा को देखते हुए हमें कई छात्रों से 12 सितंबर का लॉकडाउन हटाने के अनुरोध प्राप्त हुए थे, ताकि वे परीक्षा केंद्र तक की यात्रा आसानी से कर सकें।

ममता ने कहा कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 12 तारीख के लॉकडाउन को रद्द करने का फैसला किया है, ताकि छात्र आसानी से परीक्षा में उपस्थित हो सकें।

इसके साथ, उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 13 तारीख की परीक्षा को देखते हुए 12 तारीख का लॉकडाउन रद्द किया जाता है, लेकिन 11 सितंबर का राज्यव्यापी लॉकडाउन यथावत रहेगा।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   10 Sept 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story