मीडियाटेक ने प्रीमियम 4जी गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए नया चिप लॉन्च किया

- मीडियाटेक ने प्रीमियम 4जी गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए नया चिप लॉन्च किया
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। ताइवान की फैबलेस सेमीकन्डक्टर कम्पनी-मीडियाटेक ने मंगलवार को प्रीमियम 4जी स्मार्टफोन्स के लिए नया गेमिंग फोकस्ड चिपसेट लॉन्च किया।
मीडियाटेक हेलियो जी95 नाम का यह चिप मीडियाटेक हेलियो जी सीरीज परिवार का नया सदस्य है।
नए चिपसेट में मीडियाटेक हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी का एडवांस्ड वर्जन लगा है। साथ ही इसमें मल्टी कैमरा सपोर्ट, बेहतरीन कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीम्स के लिए एआई सुपर रिज्योल्यूशन तकनीक भी है।
इस नए चिप से गेमिंग पसंद करने वाले लोगों को एडवांस्ड मल्टी कैमरा फोटोग्राफी में बेहतर प्रदर्शन मिलेगा क्योंकि इसमें एक इनबिल्ट प्रोसेसिंग यूनिट (एपीयू) भी लगाया गया है।
कम्पनी ने कहा कि यूजस इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए उसने नए चिपसेट में और कई फीचर्स जोड़े हैं, यूजर्स को लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए प्रोत्साहित करेगी।
जेएनएस
Created On :   1 Sept 2020 2:01 PM IST












