अमेरिका में पिछले 5 फ्लू सीजनों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा मौतें

More deaths from corona than in the last 5 flu seasons in America
अमेरिका में पिछले 5 फ्लू सीजनों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा मौतें
अमेरिका में पिछले 5 फ्लू सीजनों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा मौतें
हाईलाइट
  • अमेरिका में पिछले 5 फ्लू सीजनों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में कुल मिलाकर पिछले पांच फ्लू सीजन में उतनी मौतें नहीं हुईं, जितनी ज्यादा मौतें कोरोनावायरस से हुई हैं।

मैकिन्जी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 80 फीसदी मौतें 65 से अधिक उम्र के लोगों की हुई हैं, जो पिछले इंफ्लुएंजा सीजन के समान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बुजुर्ग लोगों को युवा लोगों की तुलना में कोविड-19 से अधिक मृत्युदर का सामना करना पड़ता है। अमेरिका में 25 प्रतिशत मौतें नर्सिग होम और लॉन्ग टर्म केयर फैसिलिटीज में हुई हैं।

अमेरिका में नए मामलों का डिस्ट्रिब्यूशन पूर्वोत्तर से दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में शिफ्ट हो गया है।

कोविड मामलों की संख्या फ्लू सीजन के समान हो सकती है, यह पता लगाने की दरों पर निर्भर करता है, लेकिन मृत्युदर अधिक गंभीर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दैनिक कोविड केस मृत्युदर (सीएफआर) वैश्विक स्तर पर 2 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। वैश्विक कोविड-19 केस मृत्युदर में अप्रैल के बाद से 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story