तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी

More recovery from corona infection in Telangana in last 24 hours
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी
हाईलाइट
  • तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी

हैदराबाद, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस मरीजों की रिकवरी रेट संक्रमितों की संख्या से अब ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,711 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, वहीं नए संक्रमितों की संख्या 1,802 है। राज्य में अब तक कुल 1,42,771 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 9 और लोग इस बीमारी से जान गंवा बैठे जिसके बाद कुल मौतों की संख्या राज्य में 895 हो गई है।

तेलंगाना में 31,635 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 24,596 होम क्वारंटीन में हैं और बाकी अस्पतालों में।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 0.62 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय औसत 1.70 से काफी कम है। मरने वालों में 53. 87 फीसदी लोग दूसरी बीमारियों के शिकार थे।

तेलंगाना में रिकवरी रेट 77.2 फीसदी है, जबकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 77.29 फीसदी है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 36,593 नमूनों की जांच की। बताया जा रहा है कि कम जांच होने से कम मामले सामने आ रहे हैं।

एसकेपी

Created On :   7 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story