तेलंगाना में फिर एक दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

- तेलंगाना में फिर एक दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले
हैदराबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में फिर से कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामले दो हजार से ऊपर दर्ज किए गए। यहां एक दिन में 2,154 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।
राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 2,04,748 हो गई है।
कोविड-19 से आठ नई मौतों के बाद राज्य में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 प्रतिशत है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में 55.05 फीसदी लोग कई अन्य बीमारियों से संक्रमित थे।
हालांकि राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। यहां एक दिन में 2,239 लोग इस बीमारी से उबर चुके जो कि एक दिन के संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है। यहां रकिवरी रेट 86 फीसदी हो गई है। इस बीमारी से रिकवरी होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,77,008 तक पहुंच गई है।
नए मामलों में सबसे ज्यादा ग्रेटर हैदराबाद से सामने आए हैं। यहां एक दिन में 303 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी (205), मेडचाल मल्काजगिरी (187), नालगोंडा (124), खम्मम (121) जिलों का स्थान है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 54,277 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद नमूनों की जांच की कुल संख्या 33,46,472 हो गई है।
एसकेपी
Created On :   7 Oct 2020 3:30 PM IST












