कोरोना के कहर से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

More than 4 thousand deaths due to corona in Cuba
कोरोना के कहर से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
क्यूबा कोरोना के कहर से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
हाईलाइट
  • क्यूबा में कोविड से कुल 4
  • 000 से ज्यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। क्यूबा में कोविड-19 से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 4,000 को पार कर गया है, यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि, कैरेबियाई राष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 8,636 नए मामले दर्ज किए और 98 और मौतें हुईं, जिससे कुल मामले और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 517,668 और 4,023 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वच्छता और महामारी विज्ञान के निदेशक फ्रांसिस्को दुरान ने कहा कि, टीकाकरण कार्यक्रम के आगे बढ़ने और वायरस से निपटने के लिए प्रोटोकॉल को मजबूत करने के साथ संचरण दर धीमी हो जाएगी।

20 लाख से अधिक निवासियों के साथ देश के मुख्य जनसंख्या केंद्र हवाना ने 1,071 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद सिएनफ्यूगोस (992) प्रांत का स्थान है।

 

 

Created On :   16 Aug 2021 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story