भारत में कोरोना से 70 फीसदी से ज्यादा रोगी ठीक हुए : सरकार

More than 70% patients recover from Corona in India: Government
भारत में कोरोना से 70 फीसदी से ज्यादा रोगी ठीक हुए : सरकार
भारत में कोरोना से 70 फीसदी से ज्यादा रोगी ठीक हुए : सरकार

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रभावी कंटेनमेंट रणनीति, मानकीकृत क्लिनिकल प्रबंधन के साथ आक्रामक और प्रभावी टेस्टिंग को सफलतापूर्वक लागू करने से देश का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के पार हो गई है।

भारत में कोरोनावायरस के 23 लाख से ज्यादा मामले हैं और 46,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में हर दो दिनों में मामले एक लाख के पार हो रहे हैं। वहीं रिकवरी और एक्टिव केस के बीच अंतर भी रोज तेजी से बढ़ रहा है।

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 56,110 लोग ठीक हुए हैं। केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के समन्वित प्रयासों से रोजाना औसत रिकवरी बढ़ रही है। रिकवरी रेट एक नए रिकार्ड 70.38 प्रतिशत पर पहुंच चुके हैं।

कुल 2,329,638 लोगों में से 1,639,599 लोग ठीक हुए हैं। देश में वास्तव केसलोड सक्रिय मामलों का है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,43,948 है और यह कुल मामलों का 27.64 प्रतिशत है।

जुलाई के पहले सप्ताह में, रोजाना 15,000 मामले आ रहे थे, जो अगस्त के पहले सप्ताह में बढ़कर रोजाना 50 हजार से ज्यादा हो गए।

इसके अलावा, प्रभावी क्लिनिकल इलाज, एंबुलेंस और समयबद्ध इलाज के समन्वय से मृत्युदर में कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट रणनीति ने 24 घंटे में 7,33,449 टेस्ट का नया रिकार्ड हासिल किया है। इससे यहां कुल टेस्टों की संख्या 2.6 करोड़ से ज्यादा हो गई। प्रति 10 लाख टेस्ट भी बढ़कर 18,852 हो गए हैं।

मंत्रालय ने कहा, इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए, देश में टेस्टिंग लेब नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। आज की तारीख में लैबों की संख्या 1,421 है, जिसमें से 944 लैब सरकारी सेक्टर में और 477 लैब निजी क्षेत्र में हैं।

आरएचए/एसजीके

Created On :   12 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story