तेलंगाना में कोरोना मुक्त हुए एक लाख से अधिक लोग

More than one lakh people freed Corona in Telangana
तेलंगाना में कोरोना मुक्त हुए एक लाख से अधिक लोग
तेलंगाना में कोरोना मुक्त हुए एक लाख से अधिक लोग
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना मुक्त हुए एक लाख से अधिक लोग

हैदराबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड -19 से उबरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है, वहीं राज्य में अब तक हुए परीक्षणों की कुल संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है।

इसके साथ ही गुरुवार को राज्य में 2,817 नए मामले सामने आए और 10 मौतें दर्ज हुईं। जिससे राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,33,406 और कुल मृत्यू संख्या 856 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 2,611 लोग ठीक हुए हैं, जिससे अब राज्य में कोरोना से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,00,013 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 74.9 हो गई है। वहीं देश में औसत रिकवरी दर 77.09 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में मृत्यू दर 0.64 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 1.75 प्रतिशत के मुकाबले कम है। इसमें भी मरने वालों में 53.87 प्रतिशत रोगी अन्य बीमारियों के भी शिकार थे।

अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32,537 है।

परीक्षणों की बात करें तो राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या बढ़कर 15,42,978 हो गई है। राज्य में कुल 17 सरकारी और 35 निजी प्रयोगशालाएं परीक्षण कर रही हैं। साथ ही राज्य में 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्र भी हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   3 Sept 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story