मप्र में कोरोना के हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, फिर 11 मौतें

More than thousand new corona patients found in MP, then 11 deaths
मप्र में कोरोना के हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, फिर 11 मौतें
मप्र में कोरोना के हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, फिर 11 मौतें

भोपाल, 16 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब साढ़े 45 हजार के करीब पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 455 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 1022 मरीज सामने आए हैं। मरीजों के मामले में इंदौर सबसे आगे बना हुआ है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 214 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां मरीजों की कुल संख्या 9804 हो गई है। जबलपुर में 126 और भोपाल में 123 मरीज बढ़े हैं।

राज्य में बीमारी पीड़ित मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में 23 घंटों में 11 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1105 हो गई है। वहीं 685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 312 हो गई है। अब तक 34 हजार 38 लोग संक्रमण मुक्त चुके हैं।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story