तुर्की में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले
अंकारा, 20 अगस्त (आईएएनएस)। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने बताया कि यहां पिछले डेढ़ महीने से रोजाना कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं।
बुधवार मीडिया को दिए गए उनके बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, पिछले कुछ समय से हमारे यहां मामलों की संख्या में बढ़त है। बीते डेढ़ महीने में हमारे यहां मरीजों का आंकड़ा सर्वाधिक है।
उन्होंने आगे कहा, तुर्की में बुधवार को कोविड-19 के 1,303 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 253,108 तक पहुंच गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे में 23 लोग मारे गए हैं जिसे मिलाकर यहां अब कुल 6,039 रोगियों की मौत हो चुकी है।
फहार्टिन ने इस बात की भी जानकारी दी कि तुर्की के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बीते 24 घंटे में 87,223 टेस्ट किए हैं और इसके साथ ही यहां अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 5,969,629 है। पिछले 24 घंटे में 1,002 मरीज महामारी से ठीक हुए हैं, कुल मिलाकर 233,915 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
तुर्की में कोरानावायरस का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   20 Aug 2020 2:01 PM IST