मोटोरोला ने साउंडबार्स, होम थिएटर्स की रेंज में विस्तार किया

By - Bhaskar Hindi |7 Sept 2020 12:30 PM IST
मोटोरोला ने साउंडबार्स, होम थिएटर्स की रेंज में विस्तार किया
हाईलाइट
- मोटोरोला ने साउंडबार्स
- होम थिएटर्स की रेंज में विस्तार किया
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। लेनोवा की मालिकाना हक वाले स्मार्टफोन ब्रैंड मोटोरोला ने सोमवार को एम्फीसाउंडएक्स रेंज के साउंडबार्स और होमथिएटर्स लॉन्च किए। ये प्रॉडक्ट्स ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किए गए हैं।
कम्पनी ने मोटोरोला एम्फीसाउंडएक्स साउंडबार्स के दो वेरिएंट लॉन्च किए। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये (200 वॉट) और 7499 रुपये (100 वॉट) रखी गई है। ये 14 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
मोटोरोला एम्फीसाउंडएक्स 200 वॉट साउंडबार ग्लास टॉप टच पैनल से लैस है। साथ ही इसमें एक वायररेस सबवूफर लगा है और साथ ही साथ यह वायरलेस सराउंड साउंड स्पीकर्स से भी लैस है। यह डिवाइस एचडीएमआई एआरसी और ऑप्टिकल कनेक्टीविटी 4के ऑडियो और 5.1 चैनल के लिए उपयुक्त है।
जेएनएस
Created On :   7 Sept 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story