मोटोरोला ने भारत में फोल्डेबल रेजर 5जी फोन लॉन्च किया, कीमत 1.25 लाख रुपये

Motorola Launches Foldable Razor 5G Phone in India, Price 1.25 Lakh
मोटोरोला ने भारत में फोल्डेबल रेजर 5जी फोन लॉन्च किया, कीमत 1.25 लाख रुपये
मोटोरोला ने भारत में फोल्डेबल रेजर 5जी फोन लॉन्च किया, कीमत 1.25 लाख रुपये
हाईलाइट
  • मोटोरोला ने भारत में फोल्डेबल रेजर 5जी फोन लॉन्च किया
  • कीमत 1.25 लाख रुपये

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने क्लैमसेल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 5जी के लॉन्च की घोषणा की। इससे पहले लॉन्च किए गए रेजर के शक्तिशाली उत्तराधिकारी की कीमत 1.24 लाख रुपये है।

मोटोरोला रेजर 5जी 12 अक्टूबर से ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध होगा। इस नए फोन ोक रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर से खरीदा जा सकता है।

कम्पनी ने कहा है कि अगर कोई इसे एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदता है तो उसे 10 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

इस डिवाइस में 6.2 इंच का डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 876गुणा2124 पिक्सल है। साथ ही इसकी डेनस्टि 373पीपीआई पिक्सल की है।

इसमें एक 2.7 इंच का आउटर डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 800 गुणा 600है।

इसमें 48एमपी का रियर कैमरा और 20एमपी का सेल्फी स्नैपर लगा है। इसकी बैटरी 2800एमएएच की है।

मोटोरोला रेजर 5जी स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस है और इसमें 8जीबी रैम तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरेज का कॉम्बीनेशन है।

जेएनएस

Created On :   5 Oct 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story