मप्र भाजपा अध्यक्ष शर्मा को अस्पताल से छुट्टी मिली

MP BJP President Sharma discharged from hospital
मप्र भाजपा अध्यक्ष शर्मा को अस्पताल से छुट्टी मिली
मप्र भाजपा अध्यक्ष शर्मा को अस्पताल से छुट्टी मिली

भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के साथ उन्हें सात दिन एहतियात बरतने को कहा गया है।

भाजपा के मीडिया विभाग प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घर के लिए रवाना हो गए। कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक, वह सात दिन तक घर में सावधानीपूर्वक रहेंगे, उसके बाद संगठन के कार्यो को प्रत्यक्ष रूप से संपादित करेंगे ।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित चार भाजपा नेता लखनऊ गए थे। उनमें सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव हुए और उसके बाद मुख्यमंत्री, फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा व महामंत्री (संगठन) सुहास भगत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। मुख्यमंत्री चौहान को पांच अगस्त को अस्पताल से छुट्ट मिली और शुक्रवार को शर्मा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

एसएनपी

Created On :   7 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story