मप्र के कांग्रेस महासचिव का कोरोना से निधन

MP Congress General Secretary dies of Corona
मप्र के कांग्रेस महासचिव का कोरोना से निधन
मप्र के कांग्रेस महासचिव का कोरोना से निधन
हाईलाइट
  • मप्र के कांग्रेस महासचिव का कोरोना से निधन

भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के महासचिव मोहम्मद सलीम का कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को निधन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने सलीम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव मोहम्मद सलीम कोरोना संक्रमित थे और उनका राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने मोहम्मद सलीम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, मेरे वषों के साथी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मो़ सलीम के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story