मप्र के मंत्री कंसाना कोरोना पॉजिटिव

MP minister Kansana Corona positive
मप्र के मंत्री कंसाना कोरोना पॉजिटिव
मप्र के मंत्री कंसाना कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • मप्र के मंत्री कंसाना कोरोना पॉजिटिव

भोपाल, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार के लेाक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी खुद कंसाना ने दी है।

कंसाना ने शुक्रवार को बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।

कंसाना ने सम्पर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जांच अवश्य करवायें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें।

ज्ञात हो कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई मंत्री पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं राज्य की विधानसभा के चालीस से ज्यादा विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं। कई विधायक स्वस्थ भी हो चुके हैं, वहीं कई विधायकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   18 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story