शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने टी-सीरीज के साथ म्यूजिक लाइसेंसिंग सौदा

Music video licensing deal with T-series by short video app Spark
शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने टी-सीरीज के साथ म्यूजिक लाइसेंसिंग सौदा
शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने टी-सीरीज के साथ म्यूजिक लाइसेंसिंग सौदा
हाईलाइट
  • शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने टी-सीरीज के साथ म्यूजिक लाइसेंसिंग सौदा

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। स्वदेशी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप-चिंगारी ने शुक्रवार को कहा कि इसने टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक लाइसेंसिंग सौदा किया है।

देश में जून के महीने में चीनी ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद स्वदेशी ऐप चिंगारी को लोगों ने अपने मनोरंजन के लिए अपनाना शुरू किया।

इस साझेदारी के परिणामस्वरूप, भारत सहित अन्य सार्क देशों व मध्य पूर्व में चिंगारी के सभी यूजर्स टी-सीरीज के म्यूजिक कलेक्शन का आनंद ले सकेंगे।

चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने अपने एक बयान में कहा, चिंगारी यूजर्स अब अपने क्रिएशन को और अधिक जीवंत व मजेदार बनाने के लिए टी-सीरीज म्यूजिक लाइब्रेरी के हजारों गानों का चुनाव कर सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा, इसमें सभी भारतीय भाषाओं में बॉलीवुड से लेकर इंडीपॉप और मेलोडी से लेकर सैड सॉन्ग तक सभी मौजूद होंगे। चिंगारी में टी-सीरीज के म्यूजिक लाइब्रेरी में हर शैली और मूड के हिसाब से गाने होंगे।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   18 Sep 2020 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story