कोविड-19 के चलते नागालैंड का सचिवालय 48 घंटे के लिए सील

Nagaland secretariat sealed for 48 hours due to Kovid-19
कोविड-19 के चलते नागालैंड का सचिवालय 48 घंटे के लिए सील
कोविड-19 के चलते नागालैंड का सचिवालय 48 घंटे के लिए सील
हाईलाइट
  • कोविड-19 के चलते नागालैंड का सचिवालय 48 घंटे के लिए सील

कोहिमा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ने के बाद सोमवार को नागालैंड के सिविल सचिवालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

कोहिमा के अतिरिक्त उपायुक्त लिथ्रोंगला तोंगपी रुतसा ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि सचिवालय परिसर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 4 जून को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सोमवार और मंगलवार को सील रहेगा। निर्देशों के अनुसार परिसर में एसओपी के अनुसार सैनिटाइजेशन समेत अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

इसमें कहा गया है, सील किए गए क्षेत्र को बंद किया गया है, साथ ही जनता समेत कार्यालय से जुड़े अन्य लोगों को सलाह दी जाती है कि वे हर समय मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

बता दें कि नागालैंड में अब तक 9,885 कोरोनावायरस मामले और 52 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। कोविड संक्रमितों में से 8,913 लोग ठीक हो चुके हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   16 Nov 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story