नेपाली पीएम के सलाहकार, सहयोगी कोरोना संक्रमित

Nepalese PMs advisor, aide corona infected
नेपाली पीएम के सलाहकार, सहयोगी कोरोना संक्रमित
नेपाली पीएम के सलाहकार, सहयोगी कोरोना संक्रमित
हाईलाइट
  • नेपाली पीएम के सलाहकार
  • सहयोगी कोरोना संक्रमित

काठमांडू, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सलाहकारों और एक निजी सहयोगी का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके बाद प्रधानमंत्री के लिए भी कोरोना परीक्षण करने की जरूरत पैदा हो गई है।

द हिमालयन टाइम्स ने शनिवार की रिपोर्ट में ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल, विदेशी मामलों के सलाहकार राजन भट्टराई और प्रेस सलाहकार सूर्या थापा के संक्रमित होने की पुष्टि की है। साथ ही प्रधानमंत्री के निजी सहयोगी इंद्र भंडारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हालांकि, हाल ही में ओली का कोरोना परीक्षण निगेटिव आया था।

बता दें कि नेपाल में अब तक कोरोनावायरस के 84,570 मामले और 528 मौतें दर्ज हुई हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   4 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story