भारत में लगातार 16 दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे

New cases of corona in India below 50 thousand for 16 consecutive days
भारत में लगातार 16 दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे
भारत में लगातार 16 दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे
हाईलाइट
  • भारत में लगातार 16 दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 44,059 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,865 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए।

इस दौरान देश में 511 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हो गई।

देश में फिलहाल सक्रिय रूप से संक्रमितों की संख्या 4,43,486 है और 85,62,641 मरीज अब तक संक्रमण होने के बाद से उबर चुके हैं। 24 घंटों में 41,024 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

7 नवंबर को पिछली बार देश में कोविड के मामले 50 हजार से ऊपर गए थे।

महाराष्ट्र अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां फिलहाल 82,521 सक्रिय मरीज हैं जबकि 46,623 मरीज इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में 16,51,064 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा मामलों में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का स्थान आता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावयरस के संक्रमण में कमी नहीं दिखाई दे रही है। यहां एक दिन में रविवार को 6,746 नए मामले सामने आए और 121 मौतें हुईं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डेटा के मुताबिक, भारत में एक दिन में रविवार को 8,49,596 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ कुल नमूनों की जांच की संख्या 13,25,82,730 हो गई।

एसकेपी

Created On :   23 Nov 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story