पेइचिंग में न्यू कोरोना वायरस का फैलाव नहीं

New corona virus does not spread in Beijing
पेइचिंग में न्यू कोरोना वायरस का फैलाव नहीं
पेइचिंग में न्यू कोरोना वायरस का फैलाव नहीं
हाईलाइट
  • पेइचिंग में न्यू कोरोना वायरस का फैलाव नहीं

बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। न्यू कोरोना वायरस निमोनिया का फैलाव पेइचिंग के सामाजिक समुदायों में नहीं पाया गया है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग दूसरे स्थलों से पेइचिंग वापस लौटेंगे। पेइचिंग संबंधित प्रबंधन और नियंत्रण कार्य पर जोर देगा। वर्तमान में चल रही महामारी की रोकथाम और अंकुश के लिए पेइचिंग में सामाजिक सामुदायिक रक्षा दल स्थापित किए जा चुके हैं, जिनका दायरा 333 जिलों और कस्बों के 7 हजार से अधिक सामाजिक सामुदायिक गांव शामिल हुए।

30 जनवरी को आयोजित न्यू कोरोना वायरस निमोनिया की रोकथाम और नियंत्रण पर पेइचिंग म्युनिसिपल के प्रसार विभाग के उप प्रधान चांग के ने कहा कि पूरे पेइचिंग शहर के परिवार में जांच की जाएगी, मुख्य तौर पर हूपेइ प्रांत से वापस लौटे व्यक्तियों का ख्याल रखा जाएगा। रोज संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी।

पेइचिंग में श्वसन लक्षणों के मामले की निगरानी और जांच से पता चला कि 334 श्वसन लक्षणों के मामलों में वायरस से संक्रमित मामला नहीं आया। जाहिर है कि न्यू कोरोना वायरस से संक्रमित निमोनिया पेइचिंग के सामाजिक समुदायों में नहीं फैला है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   30 Jan 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story