ब्रिटेन में नई कोविड टेस्ट से 90 मिनट में होगी जांच

By - Bhaskar Hindi |3 Aug 2020 4:31 PM IST
ब्रिटेन में नई कोविड टेस्ट से 90 मिनट में होगी जांच
लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि देश में दो नई टेस्ट लांच की जाएगी, जिससे 90 मिनट में कोरोना की जांच संभव होगी।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्वाब और डीएनए टेस्ट सर्दी में वायरस से मुकाबले के लिए अहम होगा। करीब पांच लाख लैपोर स्वाब टेस्ट अगले सप्ताह से लैबोरेटरी एवं एडल्ट केयर सेंटर में उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही आक्सफोर्ड नैनोपोर के द्वारा लाखों टेस्ट इस साल बाद में आपूर्ति की जाएगी।
इस बीच हजारों डीएनए टेस्ट मशीनें सितंबर से एनएचएस अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएंगी। अभी इस मशीन का लंदन के अस्पतालों में उपयोग किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन मशीनों से 90 मिनट में जांच की जा सकेगी, जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी।
Created On :   3 Aug 2020 4:31 PM IST
Next Story