जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं : पीएम मोदी

No laxity until medicine is done: PM Modi
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं : पीएम मोदी
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं : पीएम मोदी
हाईलाइट
  • जब तक दवाई नहीं
  • तब तक ढिलाई नहीं : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है। उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह ही।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं। जरूर याद रखिए। मेरी बात आप मानें भी। देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को कोरोना से हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें।

पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है। यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए। अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए। आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा।

एनएनएम/जेएनएस

Created On :   12 Sep 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story