आगरा में और लॉकडाउन नहीं लेकिन कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि

No more lockdown in Agra but a tremendous increase in corona cases
आगरा में और लॉकडाउन नहीं लेकिन कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि
आगरा में और लॉकडाउन नहीं लेकिन कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि
हाईलाइट
  • आगरा में और लॉकडाउन नहीं लेकिन कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि

आगरा, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। आगरा में सभी बाजार अब साप्ताहिक बंदी को छोड़कर खुले रहेंगे, क्योंकि रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को अब हटा लिया गया है।

आतिथ्य उद्योग अब 21 सितंबर से आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार है, जब ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोला जाएगा।

सीनियर लेवल के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।

हालांकि, पूरे आगरा क्षेत्र में कोविड -19 मामलों की ताजा संख्या में जबरदस्त वृद्धि जारी है। ताज नगरी में पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले सामने आए हैं।

पड़ोसी मैनपुरी में 94 मामलों सामने आए जिसमें जिला जेल के 44 कैदी शामिल हैं। फिरोजाबाद में 35, एटा में 44 और कासगंज में कोरोना के 25 मामले सामने आए हैं।

एस एन मेडिकल कॉलेज संचालित कोविड-19 अस्पताल काफी दबाव में है। पहली यूनिट के सभी बेड मरीजों से भर जाने के बाद अधिकारियों को दूसरी यूनिट खोलनी पड़ी।

आगरा में कुल मामलों की संख्या अब 3,548 है। ठीक होने के बाद अब तक 2,742 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रिकवरी दर 77.28 प्रतिशत हो गई है।

मार्च में जहां सिर्फ 12 मामले थे, वहीं मंगलवार तक संख्या 647 हो गई। अगस्त में एक हजार से अधिक मामले देखे गए।

ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी चिंता बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज ने अब बाजार पर निर्भरता को कम करने के लिए अपने स्वयं के ऑक्सीजन जेनरेटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

आगरा के जिला अधिकारी पी.एन. सिंह ने मंगलवार शाम को घोषणा की कि अधिकारियों की टीमें भीड़-भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमेंगी ताकि लोगों को सुरक्षा सावधानियों, विशेष रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा सके।

जिले में पांच दिवसीय सीरो सर्वे मंगलवार शाम को संपन्न हुआ। विश्लेषण के लिए लखनऊ के केजीएमयू को कुल 1,440 नमूने भेजे गए हैं। परिणाम आईसीएमआर द्वारा घोषित किया जाएगा।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   9 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story