कोविड-19 से दोबारा संक्रमित होने की पुष्टि नहीं: डब्ल्यूएचओ

जेनेवा, 14 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा है कि हालांकि कुछ ऐसे मामले हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि कोई व्यक्ति दोबारा कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कोविड-19 रिस्पांस की टेक्निकल हेड मारिया वेन केरखोवे ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को कहा, कुछ व्यक्तियों में पीसीआर(पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) पॉजिटिविटी केवल कुछ दिनों के लिए नहीं, बल्कि कुछ हफ्तों तक रह सकती है, और इसका यह मतलब नहीं है कि वह इस दौरान संक्रमित हो।
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ के अनुसार, फॉल्स पॉजिटिविटी या फॉल्स निगेटिविटी से भी इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि कोई व्यक्ति दोबारा कोराना पॉजिटिव हुआ है, लेकिन इसे दोबारा संक्रमण होने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, हम सैद्धांतिक रूप से अनुक्रमण (सिक्वेंसिंग) को देखना चाहेंगे। क्या वायरस को आइसोलेट किया जा सकता है, क्या अनुक्रमण किया जा सकता है, तब हम देख और पता लगा सकते हैं कि क्या कोई दोबारा संक्रमित हुआ है।
आरएचए/एसकेपी
Created On :   14 Aug 2020 2:31 PM IST












