बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7,503, अब तक 5,367 ठीक हुए

Number of corona infected in Bihar now 7,503, 5,367 cured so far
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7,503, अब तक 5,367 ठीक हुए
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7,503, अब तक 5,367 ठीक हुए

पटना, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को 213 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,503 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि इसमें अब तक 5,367 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,51,148 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,503 हो गई है।

उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमित लोगों में से 269 लोग स्वस्थ हाकर अपने घर लौटे, जिसके बाद स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,367 तक पहुंच गई है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,963 सक्रिय मामले हैं। 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,844 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सिंह ने बताया कि राज्य अब तक 49 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   20 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story