मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 48 हजार के पार

Number of corona patients in MP crosses 1 lakh 48 thousand
मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 48 हजार के पार
मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 48 हजार के पार
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 48 हजार के पार

भोपाल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार को पार कर गई है, वहीं अब तक 2645 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 30732 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 1478 मरीज बढ़े है और कुल मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार 298 हो गई है। राज्य में इंदौर में 452 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों की संख्या 29520 हो गई है। वहीं भोपाल में 203 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 20031 गए हैं।

राज्य में बीमार मरीजों की संख्या के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं, बीते 24 घंटों में 1478 मरीज बढ़े हैं, वहीं इसी अवधि में 1702 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कुल अब तक एक लाख 30 हजार 721 मरीज स्वस्थ हुए। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 14932 है। अब तक कुल 2645 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   12 Oct 2020 9:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story