मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 88 हजार के पार

Number of corona patients in MP crosses 88 thousand
मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 88 हजार के पार
मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 88 हजार के पार
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 88 हजार के पार

भोपाल 13 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों में 2281 मरीज सामने आए है। वहीं अब तक 1762 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 487 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में 2281 मरीज बढ़े हैं। कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 88 हजार 247 हो गई है। मरीजों के मामले में इंदौर अव्वल है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 351 मरीज सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 16 हजार 782 हो गई है। वहीं भोपाल में 242 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 13 हजार 187 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 156 और जबलपुर में 196 मरीज मिले है।

राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1762 हो गई है। वहीं अस्पताल से स्वस्थ्य होकर 24 घंटों में 1600 मरीज घरों को गए हैं। राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 487 हो गई है। दूसरी ओर अब तक 65 हजार 998 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है।

एसएनपी/आरएचए

Created On :   13 Sept 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story